नवगछिया और कहलगाँव में पशु मोबाइल चिकित्सा सेवा हुई शुरू, हेल्प लाइन नंबर जारी
नवगछिया/कहलगाँव। राज्य सरकार ने पशु चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए सेवानिवृत्त पशु चिकित्सकों को अनुबंध के आधार पर बहाल करना शुरू कर दिया है। पशुपालकों को उनके घर पर चिकित्कीय परामर्श उपलब्ध हो, इसके लिए एक नंबर 1962 जारी किया गया है। कहलगांव और नवगछिया में गुरुवार से मोबाइल पशु चिकित्सा की शुरुआत की गई। कहलगांव में पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर डॉ. हनुमान प्रसाद वर्मा ने अपना योगदान दिया। पहले दिन ही शोभनाथपुर और बंशीपुर गांव में पशुओं की जांच की गई।
साथ ही पशुपालकों को जरूरी सलाह दी गई।
इधर, नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल चिकित्सा दल पहुंचा और लगभग एक दर्जन से अधिक बीमार पशुओं का इलाज किया गया। पशुपालन विभाग के अफसरों ने कहा कि यह व्यवस्था भव्या हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बिहार सरकार की पहल पर की गई है। एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के साथ एक विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे जो फोन आने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाज करेंगे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नंदकिशोर राय ने बताया कि इसमें चिकित्सकों के अलावा दो सहायक भी शामिल हैं। इस्माइलपुर के प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कई पशुओं का इलाज किया गया। पशुओं की रखरखाव की जानकारी पशुपालकों को दी गई।