ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाते हैं उन्हें गुरू कहते हैं

जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाते हैं उन्हें गुरू कहते हैं
नवगछिया। रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित सरकारी मान्यता प्राप्त मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में गुरूवार को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षक दिवस पर वर्ग छः के छात्रों ने एक दिन के लिए शिक्षक बनकर के० जी० से पंचम तक के कक्षाओं का संचालन कर शिक्षकों के गुणों का अवलोकन किया। छात्र शिक्षक के रूप में  सर्वश्रेष्ठ शिक्षक बनकर बेस्ट टीचर्स अवार्ड विशाल कुमार झा ने जीता। वहीं मयंक, शिवानी, सोनाक्षी, पल्लवी, रेशम, मानस, कुमकुम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मैडल दिया गया। 
वहीं प्रधानाध्यापक विश्वास झा ने राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गु का मतलब अंधेरा होता है और रू का मतलब प्रकाश यानी जो अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाते हैं उन्हें गुरू कहते हैं। इस शिक्षक दिवस पर संपूर्ण भारत के शिक्षकों को डॉ० राधाकृष्णन की तरह छवि बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर शिक्षाविद विश्वास झा, शिखा कुमारी, सौरभ कुमार, आशीष कुमार, सपना पांडेय, खुशी कुमारी सहित छात्रों की मौजूदगी रही।