श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में शिक्षक दिवस पर बही सम्मान की गंगा
राजेश कानोडिया, नवगछिया। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मान की गंगा घंटों तक बहती रही। जहां श्री रामचंद्र पांडेय "रसिक" उर्फ रामू बाबा अपने एक दर्जन से ज्यादा गुरुदेव को आमंत्रित किया था। रामू बाबा ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज ना तो हम आगमानंद है और ना ही रामचंद्राचार्य, vआज यहां रामू अपने कई शिक्षकों को एक साथ पाकर धन्य हो गया। एक साथ मुझे इतने गुरुदेव का आशीर्वाद मिल गया। रामू बाबा ने कहा कि गुरु तो गोविंद का दर्शन करा देते हैं। इस अवसर पर रामू बाबा ने प्रो डा बहादुर मिश्र, प्रो हरिनंदन प्रसाद, प्रो डॉ महावीर प्रसाद, आचार्य ब्रजमोहन सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, रवीन्द्र झा, कौशल किशोर सिंह, मो इस्लाम, गणेश प्रसाद सिंह, मनोरंजन प्रसाद सिंह, शिव शंकर ठाकुर, सुधीर मिश्रा, अनिल मिश्रा को रामू बाबा ने स्वागत किया। उनकी पूजा की। अंग वस्त्र आदि भेंट किया। इस अवसर पर विधायक शंकर सिंह, गीतकार राजकुमार, पंडित ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, ज्योति कुमार सिंह, मृत्युंजय कुंवर, शंभूनाथ शास्त्री, दिलीप शास्त्री, सिया शरण पोद्दार, आशीष कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। तृप्ति पांडेय ने अपनी स्वरचित कविता 'आप जो हैं किस बात का डर' सुनाई। इस अवसर पर बहादुर मिश्र रचित पुस्तक चिंतन की मुद्राएं का विमोचन किया। बलवीर सिंह बग्घा, मानवानंद ठाकुर, सुबोध दा, समीर पांडेय आदि ने भजन गाए। सभी वक्ताओं ने सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन को याद किया। गीतकार राजकुमार ने अपनी स्वरचित काव्य- गुरुमय हो गुरु राज जो, करते विद्यादान। शिष्यों को देती बना, विद्या वही महान।