ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति

आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति 
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया / महेशखुंट। श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में खगड़िया जिले के गोगरी के जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर महेशखूंट के प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पहले दिन 20 जुलाई को तिलकामांझी भागलपुर वि वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल उद्घाटन करेंगे। जहां आइपीएस विकास वैभव महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, डा. संजीव कुमार, छत्रपति यादव, रामवृक्ष सदा, विधान पार्षद डा. एन०के० यादव, राजीव कुमार, डा. संजीव कुमार महोत्सव के विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा राजनीति क्षेत्र से जुड़े आरएन सिंह, रेणु कुमारी, चंदन यादव, पूनम देवी यादव, अर्चना कुमारी, शंकर सिंह, प्रतिमा सिंह, शोभा देवी भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पूर्व कुलपति डा. एके राय, डा. क्षमेद्र कुमार सिंह, तिमांविवि के सीनेट सदस्य डा. मृत्युंजय सिंह गंगा, पंडित ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, डा. आशा तिवारी ओझा, हरिशंकर ओझा, गीतकार राजकुमार के अलावा आइपीएस अभय कुमार लाल, डीएम अमित पांडेय, एसपी चंदन कुशवाहा, एसडीओ सुनंदा कुमारी, एसडीपीओ रमेश कुमार, एसडीपीओ मुकुल रंजन को भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इधर आयोजन को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है। 
बताते चलें कि महोत्सव स्थल पर आज शनिवार प्रातः से ही देव पूजन इत्यादि कार्यक्रम जारी है। जहां काफी संख्या में श्रद्धालु आज गुरुदीक्षा भी लेंगे। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और शिष्य तथा अनुयायी लोगों का आना प्रारंभ हो चुका है। महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जहां कल रविवार सुबह से ही गुरुदेव का स्नेह आशीर्वाद श्रद्धालुओं पर निरंतर बरसेगा। जिसकी सफलता में सेवादल के कार्यकर्तगण सक्रियता से लगे हैं। सहायता के लिए स्वयं सेवक के दल को भी तैनात किया गया है।