ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के राष्ट्रीय लोक अदालत में 743 मामलों का हुआ निष्पादन, 180,81,516 रुपयों पर हुआ समझौता

नवगछिया के राष्ट्रीय लोक अदालत में 743 मामलों का हुआ निष्पादन, 180,81,516 रुपयों पर हुआ समझौता
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामले के निष्पादन को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएनएल के चार मामले में चार हजार 20 रुपये का समझौता हुआ। मौके पर ही चार हजार 20 रुपये ऋण वसूली की गई। बैंक के ऋण वसूली के 376 मामलों में एक करोड़ 35 लाख 27,496 रुपये का समझौता हुआ। 92 लाख, 79 हजार 763 रुपये की ऋण वसूली की गई। 
इसके अलावा समझौते के आधार पर सुलहनीय आपराधिक 244 मामलों का निष्पादन किया गया। मोटर एक्ट के तहत छह मामले का निष्पादन किया गया। जिसमे 45 लाख 50 हजार रुपये का समझौता हुआ। बिजली बिल के 99 मामलों का निष्पादन किया गया। इसके तहत 10 लाख 32 हजार 919 रुपये वसूली हुई। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निष्पादन के लिए पांच पीठ बनाये गये थे।