जिस पर राम की कृपा होती है उसे ही राम कथा प्राप्त होती है -- स्वामी विनोदानंद सरस्वती
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे 49 बां श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा में प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज ने राम कथा में कहा कि जिसको सत्संग अच्छा लगता है वही राम कथा के अधिकारी हैं। भगवान एक है उसे पाने का रास्ता अलग-अलग होता है। अच्छी चीज जहां मिले उसे लेने से नहीं छोड़ना चाहिए। "कुछ नहीं बिगड़ेगा तेरा हरि शरण में आने के बाद, हर खुशी मिल जाएगी हरि चरणों में झुक जाने के बाद" आदि भजनों पर विनोदानन्द सरस्वती ने राम भक्तों को खूब झुमाया।
नवाह पारायण यज्ञ के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने कहा की राम कथा का रसपान नवगछिया के अलावा दूर-दूर से आए राम भक्त भी कर रहे है। बताते चलें कि पिछले 48 वर्षों से नवगछिया घाट ठाकुरवाडी में राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से होता आ रहा है। राम कथा रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 16 अप्रैल तक चलेगी। प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक नवाह पारायण 21विद्वानों द्वारा 17 अप्रैल तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष शरवन केडिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, विनीत खेमका, विशाल चिरानिया , किशन यादुका, संतोष भगत, बिनोद चिरानियाँ राजेश भगत , अरुण यादुका, कैलाश चिरानियाँ, शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता, अनिल भगत, अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया, श्री धर शर्मा, बिनीत चिरानियाँ, सन्तोष यादुका, अजय भगत आदि लगे हुए हैं।