ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसएम कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने के लिए रुसा की टीम ने किया निरीक्षण

एसएम कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने के लिए रुसा की टीम ने किया निरीक्षण
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (रुसा) की टीम शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने उनके आवासीय कार्यालय में मिली। टीम ने टीएमबीयू के मुख्यालय स्थित एसएम कॉलेज को मॉडल कॉलेज बनाने को लेकर कुलपति से बातचीत की। टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति से मुलाकात के बाद पटना से आई रुसा की टीम ने सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) का निरीक्षण भी किया। 
इस दौरान टीम ने एसएम कॉलेज के हॉल, क्लास रूम, शौचालय, लैब, लाइब्रेरी, गर्ल्स कॉमन रूम, महिला छात्रावास, शिक्षक क्वार्टर, परीक्षा भवन, कंप्यूटर लैब आदि का जायजा लिया । साथ ही पुराने भवन और यूजीसी के फंड से बने अर्धनिर्मित बिल्डिंग का भी टीम ने निरीक्षण किया। क्लास रूम की जर्जर स्थिति से भी टीम को अवगत कराया गया। परीक्षा भवन जब टीम गई तो वहां बेच डेस्क नहीं देखकर हैरानी जताई। टीम के सदस्यों ने कहा की प्रोजेक्ट में परीक्षा भवन में बेंच डेस्क के लिए भी प्रयास किया जाएगा। साथ ही भवनों का रिनोवेशन कार्य करवाया जाएगा। छात्रावासों की जर्जर स्थिति पर भी टीम ने आश्चर्य जताया। वहीं ऊपरी तल पर सभी विभागों के कमरों को भी टीम ने देखा। छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी। कॉलेज की लाइब्रेरी को बड़ा और अत्याधुनिक बनाया जाएगा। साथ ही कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास भी बनेंगे।
रुसा की टीम निरीक्षण रिपोर्ट राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को सौंपेगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो एसएम कॉलेज को मॉडल कॉलेज का दर्जा मिल जायेगा। मॉडल कॉलेज घोषित होने पर रुसा से रिनोवेशन और विकास मद में पर्याप्त राशि मिल सकेगी। इधर एसएम कॉलेज के प्राचार्य ने इस पहल के लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल और रुसा की टीम के प्रति आभार जताया है। निरीक्षण टीम में रुसा के कार्यपालक अभियंता सचिन दयाल, विद्यासागर, बीएसआईडीसीएल भागलपुर डिविजन के अनिल कुमार आदि शामिल थे। मौके पर एसएम कॉलेज के प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिंह, टीएमबीयू के विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी डा दीपक कुमार दिनकर, डा आनंद शंकर आदि मौजूद थे।