ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल से

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल से
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भारतीय हिन्दी नव वर्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्रीराम कथा की अमृतवर्षा का 49 वां वार्षिकोत्सव घाट ठाकुबाड़ी नवगछिया में होगा । इस क्रार्यक्रम को लेकर मिडिया प्रभारी अशोक केडिया के प्रतिष्ठान में नवाह परायण यज्ञ समिति की एक बैठक की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल सोमवार को प्रातः 8:00 बजे धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया से निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी । 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विद्वान पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा संगीतमय नवाह पारायण सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा ।  विशेष कार्यक्रम में प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती  महाराज एवं अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा की अमृत वर्षा 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रात्रि 7:00 से 10:00 बजे तक होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , विनीत खेमका , विशाल चिरानिया , किशन यादुका , संतोष भगत, राजेश भगत, अरुण यादुका, कैलाश चिरानियाँ, शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता , अनिल भगत , अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया , श्री धर शर्मा , बिनीत चिरानियाँ , सन्तोष यादुका , अजय भगत आदि लगे हुए हैं।