बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा का नवगछिया जीरो माइल में हुआ स्वागत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा का नवगछिया जीरो माइल पर वरीय कांग्रेसी नेता सह भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागलपुर जाने के दौरान भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री झा ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा। मौके पर शीतल प्रसाद सिंह निषाद के साथ गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मो मोइजउद्दीन, मनोज कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, राघवेन्द्र, सुनील, मंजूर आलम, शिव चरण सिंह, चंदन इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।