ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

HOLI में नवगछिया पुलिस सक्रिय, शराब माफिया एवं विक्रेताओं पर है पैनी नजर, एक दर्जन गिरफ्तार

HOLI में नवगछिया पुलिस सक्रिय, शराब माफिया एवं विक्रेताओं पर है पैनी नजर, एक दर्जन गिरफ्तार 

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस होली के त्योहार को लेकर काफी सक्रिय हो चुकी है। लगातार सभी थाना क्षेत्रों मे छापेमारी भी जारी है। इसी क्रम में ढोलबज्जा (कदवा) थाना प्रभारी नसीम अंसारी रात्री गश्ती के क्रम में बाबा विशुराउत पुल के पास वाहन जाँच  के दौरान नवगछिया की ओर से आती हुई स्कार्पियो गाड़ी को रोक कर चेकिंग किया गया तो उक्त वाहन में चालक सहित कुल 09 व्यक्ति सवार थे। जिसका बारी-बारी से नाम पता पुछने के क्रम में एक व्यक्ति के मुह से शराब की गंध आ रही थी। जिससे गाड़ी एवं गाड़ी पे सवार सभी व्यक्ति का तलासी लिया गया। तलाशी के दौरान उक्त वाहन के बीच वाले सीट के नीचे कुल 02 बोटल 375 मिली का अंग्रेजी शराब कुल मात्रा-750 मिली बरामद हुआ। इस संबंध में ढोलबजा (कदवा) थाना कांड संख्या 29/24, दिनांक 13.03.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इस दौरान गिरफ्तार लोगों की सूची इस प्रकार से है:-

1. वाहन चालक मो० दाउद उम्र 50 वर्ष पे०-मो० शम्भु सा० धनौरा थाना-रसलपुर ओ०पी०
2. नीतिश कुमार उम्र 22 वर्ष पे० भरत मंडल सा०-चाय टोला कैदपुरा थाना-रसलपुर
3. मिथलेश कुमार उम्र 21 वर्ष पे० शंकर मंडल
4.धर्मेन्द्र कुमार उम्र-20 वर्ष पे०-मंगल मंडल
5. सूजीत कुमार उम्र 23 वर्ष पे०-संजय कुमार मंडल
6. राहुल कुमार उम्र-19 वर्ष पे०-अजय मंडल
7. दिवाकर मंडल उम्र 35 वर्ष पे० रामवृक्ष मंडल
8. सुबोध मंडल उम्र 31 वर्ष पे०-लाल बिहारी मंडल
9. पिंटु कुमार उम्र 21 वर्ष पे०-दिनानाथ मंडल सभी सा० चाय टोला थाना कैदपुरा थाना-रसलपुर

इसके अलावा ढोलबज्जा (कदवा) थाना कांड संख्या 27/24, दिनांक 12.03.24 धारा-37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के प्रा०अभि० विनोद शर्मा उम्र 50वर्ष पे०-स्व० कुलदीप शर्मा सा० खैरपुर शर्मा टोला, थाना-कदवा जिला-भागलपुर को पु०अ०नि० नसीम अंसारी के द्वारा खैरपुर बाजार चौक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

वहीं गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि खरीक थाना अंतर्गत ग्राम बगड़ी स्थित अंकेश कुमार पे०-छतीस यादव सा०-बगड़ी थाना-खरीक जिला-भागलपुर के द्वारा अपने घर में अवैध शराब के बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना के आलोक में परि०पु०अनि० अमित कुमार एवं साथ के सशस्त्र बल द्वारा घर का घेराबन्दी कर छापेमारी करने पर करीब 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड सं0-41/24 दिनांक-12.03.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ढोलबज्जा (कदवा) थाना कांड संख्या 28/24, दिनांक-13.03.24 धारा-37/30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के प्रा०अभि० गौतम कुमार उम्र 23 वर्ष पे०- प्रकाश पासवान सा० पाराडीह थाना-खरीक जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बिहपुर (झंडापुर) थाना कांड संख्या-118/24 दिनांक-12.03.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के पु०अ०नि० नारायण कुमार पाठक के द्वारा बिहपुर चौक से 100 मीटर उत्तर से 6.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।