वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत, विधायक ने दिखाई हरी झंडी
नवगछिया। बरौनी कटिहार रेलखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशन नवगछिया पर मंगलवार को न्यु जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर भाजपा जद यू के कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा से ट्रेन का स्वागत किया और ट्रेन के ड्राइवर गार्ड को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाई
विधायक माननीय गोपाल मंडल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद जद यू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल युवा जद यू जिलाध्यक्ष आशीष कुमार हिंमाशु भगत प्रवेश यादव रंजीत झा मनोरथ सिंह विक्रम कुमार अजित पटेल प्रशांत कैन्हया सहित स्टेशन अधीक्षक एन के तिवारी डी सी आई मुकेश कुमार आर पी एफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार रामबालक यादव सहित रेलकर्मी आर पी एफ के जवान उपस्थित रहे
विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन एवं नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवगछिया सहित भागलपुर के लोगो को पटना और न्यु जलपाईगुड़ी जाने में काफी आसानी होगी
रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि नवगछिया स्टेशन जो पहले डी श्रेणी में आता था इस स्टेशन को तत्कालीन सासंद शहनवाज हुसैन ने आदर्श स्टेशन का दर्जा दिलाते हुए नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव कराया जिससे नवगछिया स्टेशन के आय में वृद्धि भी हुई और नवगछिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास की राह पर अग्रसर है और अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया में होना काफी सराहनीय कदम है 14 मार्च से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा यह ट्रेन न्यु जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 5:15 में खुलेगी जो किशनगंज और कटिहार के बाद नवगछिया स्टेशन सुबह 8:35 में पहूँचगी और पटना दोपहर 12:10 में पहुंच जाएगी पटना से यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे खुलेगी जो नवगछिया संघ्या 4:33 मे आएगी और रात्रि 8:00 बजे न्यु जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच जाएगी
जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन और नवगछिया में ठहराव से यहा के व्यवसायी वर्ग को काफी लाभ होगा
जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया में ठहराव होने से लोगो में काफी खुशी है