नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 में वांछित एवं 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 में वांछित एवं 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी राजा कुमार को गुजरात से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस जिला नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त 2023 की रात नदी थाना अन्तर्गत कहारपुर दियारा में महंथजी के वासा पर सो रहे नागे उर्फ नागेश्वर यादव के 37 वर्षीय किसान पुत्र रामशरण यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की माता नगैया देवी के लिखित आवेदन के आधार पर नदी थाना कांड संख्या-24/23 दि0-26.08.23 धारा-302/120 (बी) एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
नवगछिया एसपी ने यह भी बताया कि इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसी कांड में फरार चल रहे अन्य वांछित अभियुक्त यादव टोला झंडापुर निवासी मेदो यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजा कुमार को एसआईटी तथा जिला अनुसंधान इकाई के सहयोग से गुजरात के सूरत जिलान्तर्गत पलसाना से गिरफ्तार कर नवगछिया लाया गया है। जिसका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके खिलाफ खरीक और नदी थाना में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
अपराधकर्मी राजा कुमार का अपराधिक इतिहासः-
1. नदी थाना कांड संख्या-29/20 दि0-22.06.20 धारा-147/148/149/379/ 504/506 भा0द0वि० ।
2. नदी थाना कांड संख्या-06/23 दि0-11.03.23 धारा-302/120 (बी)/ 34 भा0द0 वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. नदी थाना कांड संख्या-24/23 दि0-26.08.23 धारा-302/120 (बी) एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।
4. खरीक थाना कांड संख्या-289/22 दि0-24.11.22 धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट ।
5. खरीक थाना कांड संख्या-117/23 दि0-23.05.23 धारा-147/148/149/323/ 341/307/364 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
छापामारी में शामिल टीमः-
1. पु०अ०नि० विश्वबंधु कुमार थानाध्यक्ष, नदी थाना।
2. पु०अ०नि० पवन कुमार सिंह, डी०आई०यू० नवगछिया।
3. सि/222 शंकर कुमार, डी०आई०यू० नवगछिया।
4. सि0/77 चंदन कुमार, डी०आई०यू० नवगछिया ।
5. चा0सि0/18 नवीन कुमार, डी०आई०यू० नवगछिया।