ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली में शराब? नवगछिया पुलिस ने माफियाओं का रंग किया फीका, स्कॉर्पियो और ट्रक से 630 लीटर जब्त, 6 गिरफ्तार

होली में शराब? नवगछिया पुलिस ने माफियाओं का रंग किया फीका, स्कॉर्पियो और ट्रक से 630 लीटर जब्त, 6 गिरफ्तार
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में शराब बंदी से पहले होली के मौके पर मस्ती के लिए शराब की खास तैयारी की जाती थी। लेकिन शराब बंदी ने इसके कारोबारियों पर नकेल कस रखी है। इसके बावजूद भी शराब माफिया और धंधेबाज इस काले कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं। चोरी छिपे काले धंधे में लगे रहते हैं। समय समय पर पता लगते ही बिहार पुलिस शराब को जब्त कर कारोबारियों को जेल तक पहुंचाती रही है। 
इस बार भी होली का पर्व नजदीक आ रहा है। इसके साथ ही शराब कारोबारी और माफिया तथा धंधेबाज काली कमाई के लिए कमर कस रहे हैं तो वहीं बिहार पुलिस भी उनकी कमर तोड़ने उनके पीछे पड़ी हुई है। जिसका ताजा उदाहरण बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में देखने को मिला है। जहां 29 फरवरी गुरुवार को की गई विशेष छापेमारी में विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 630 लीटर शराब को जब्त किया गया है। इस क्रम में नवगछिया पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और एक ट्रक को भी जब्त किया है। जिससे भारी मात्रा में शराब लायी जा रही थी।
बताते चलें कि 29 फरवरी को नवगछिया थाना की पु०अ०नि० शशिकला कुमारी सशस्त्र बल के साथ जब रात्रि गश्ती में थी तो गुप्त सूचना मिली कि मां कामख्या पेट्रोल पम्प के पास एन0एच0-31 पर सड़क के किनारे एक टाटा कम्पनी का छः चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-BR11GB-1739 खड़ी है तथा उक्त ट्रक में बाहर से शराब माफियों द्वारा विदेशी शराब लाया गया है। प्राप्त सूचना के आलोक में वाहन के पास पहुँचकर वाहन का तलाशी लेने पर काफी मात्रा में कार्टून में बंद विभिन्न कम्पनी के कुल 331.950 ली अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या-72/24 दिनांक 01.03.24 धारा 30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत् पु०अ०नि० शशिकला कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
इधर बिहपुर थाना के पु०अ०नि० ओम प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल के द्वारा ग्राम भ्रमरपुर स्थित सुरज कुमार झा, पे० रमन झा सा०-भ्रमरपुर थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर के घर के पीछे बने बासा में की गई छापेमारी में कुल 69.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड सं0-93/24, दिनांक-29.02.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बिहपुर थाना कांड सं0-96/24 एवं 97/24 दिनांक 01.03.24, धारा-37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के प्रा०अभि० (1) सियासरण राय पे०-स्व० मनमोहन राय सा०-मिल्की एवं (2) विभुति चौधरी, पे० सुनील चौधरी सा० सोनवर्षा दोनो थाना-बिहपुर जिला-भागलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वहीं एल०टी०एफ० प्रभारी एवं इस्माइलपुर थाना गश्ती पदाधिकारी पु०अ०नि० कमरूल होदा, साथ सशस्त्र बल के द्वारा बौधी मंडल उर्फ सौदागार मंडल, उम्र 20 वर्ष, पे०-दिनेश मंडल, सा०-गोनरचक दियारा, थाना-इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर के बासा में की गई छापामारी में कुल 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ बौधी मंडल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इस्माईलपुर थाना कांड संख्या-17/24 दिनांक-29.02.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उधर इस्माईलपुर थाना के पु०अ०नि० दिलीप कुमार ने सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में स्कार्पियो नं०-BR10AL8952 को रोकने का ईशारा देने पर उक्त वाहन को भगाने का प्रयास किया तो पीछा कर सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं वाहन का तलाशी लेने पर गाड़ी के डिक्की एवं बीच वाले सीट पर विभिन्न कम्पनी कुल 194.625 लीटर विदेशी शराब एवं 02 स्मार्ट फोन बरामद हुआ तथा वाहन चालक एवं शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया।