ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली स्पेशल: होली बाद भी देश के विभिन्न शहरों के लिए उपलब्ध है ये 58 होली स्पेशल ट्रेनें

होली स्पेशल: होली बाद भी देश के विभिन्न शहरों के लिए उपलब्ध है ये 58 होली स्पेशल ट्रेनें
नव-बिहार समाचार। होली के बाद भी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर देश के विभिन्न शहरों के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
1. गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31.03.24 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन  06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 
2. गाड़ी सं. 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर 22.10 पटना रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 31.03.24 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को पटना जं. से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।  
4. गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.03.24 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।  
5. गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार  पहुंचेगी ।  
6. गाड़ी सं. 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 29.03.24 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 
7. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट 31.03.24 को (रविवार) को दानापुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 
8. गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31.03.24 को (रविवार) को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 

9. गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 28.03.2024 को सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी ।

10. गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 26.03.2024 एवं 31.03.2024 कोे 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी । 

11. गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 29.03.2024 शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।

12. गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 21.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी । 

13. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से          06.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 21.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

14. गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल 26 एवं 29 मार्च, 2024 को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 

15. गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 01 अप्रैल, 2024 को बरौनी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

16. गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 27 एवं 30 मार्च, 2024 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

17. गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 27 मार्च, 2024 को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

18. गाड़ी सं. 04009 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 28 मार्च, 2024 को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

19. गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 27 एवं 30 मार्च, 2024 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 

20. गाड़ी सं. 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 26 एवं 29 मार्च, 2024 को सीतामढ़ी से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

21. गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 27 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी । 

22. गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी । 

23. गाड़ी सं. 09818 दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.25 बजे सोगरिका पहुंचेगी । 

24. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी । 

25. गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 09.25 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे पटना जं. रूकते हुए शनिवार को 19.45 बजे उधना पहुंचेगी ।

26. गाड़ी सं. 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 30 मार्च, 2024 को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी ।
 
27. गाड़ी सं. 08854 सहरसा-टाटा 06.04.2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

28. गाड़ी सं. 08856 बरौनी-टाटा 03.04.2024 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 16.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.20 बजे टाटा पहुंचेगी ।

29. गाड़ी सं. 08858 बरौनी-टाटा 30.03.2024 से 20.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर 12.00 बजे टाटा पहुंचेगी ।

30. गाड़ी सं. 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 28 मार्च को दरभंगा से 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

31. गाड़ी सं. 07228 पटना-हैदराबाद 28 मार्च को पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी ।

32. गाड़ी सं. 07230 रक्सौल-काचीगुडा 27 मार्च को रक्सौल से 19.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी ।

33. गाड़ी सं. 06184 दानापुर-कोच्चुवेली 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.25 बजे खुलकर कर सोमवार को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी ।

34. गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर 29 मार्च एवं 05 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी ।

35. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 02 अप्रैल, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ।

36. गाड़ी सं. 05565 सहरसा-सरहिंद एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 28 मार्च (गुरूवार) को 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । 

37. गाड़ी सं. 08518 पटना-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 28 मार्च (गुरूवार) को           13.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 14.30 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी ।

38. गाड़ी सं. 08478 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 26 मार्च (मंगलवार) को 13.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 08.30 बजे पुरी पहुंचेगी । 

39. गाड़ी सं. 05973 जयनगर-न्यु तिनसुकिया होली स्पेशल जयनगर से 27 मार्च (बुधवार) को                12.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी ।

40. गाड़ी सं. 09344 पटना-डा.अम्बेडकरनगर होली स्पेशल पटना से 30 मार्च तथा 06 एवं 13 अप्रैल, 2024(शनिवार) को 06.00 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.00 बजे डा.अम्बेडकरनगर पहुंचेगी ।

41. गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को 18.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 23.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी । 

42. गाड़ी सं. 09336 हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल (धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते) हावड़ा से 31 मार्च (रविवार) को 17.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी ।

43. गाड़ी सं. 09624 कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-दानापुर -डीडीयू के रास्ते) कटिहार से 28 मार्च, 2024 को 15.00 बजे प्रस्थान कर 21.15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रूकते हुए तीसरे दिन 04.15 बजे उदपुर सिटी पहुंचेगी ।

44. गाड़ी सं. 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल (किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते) मालदा टाउन से 31 मार्च, 2024 (रविवार) को 09.05 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना जं. रूकते हुए सोमवार को 23.55 बजे उधना पहुंचेगी ।  

45. गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । 

46. गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी । 

47. गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 01 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

48. गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल गोरखपुर से 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को 10.45 बजे खुलकर 17.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए गुरूवार को   01.10 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी 
 
49. गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन कटिहार से दिनांक 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को  22.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.25 बजे रांची पहुंचेगी । 

50. गाड़ी सं. 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन रांची से दिनांक 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । 

51. गाड़ी संख्या 05764 न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल होली स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दिनांक 29 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी । 

52. गाड़ी सं. 05763 आसनसोल-न्यू जलपाईगुडी होली स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे न्यू जलपाईगुडी पहुंचेगी । 

53. गाड़ी सं. 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल वलसाड से 28 मार्च, 2024 (गुरूवार) को 22.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.40 बजे पटना रूकते हुए 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी । 

54. गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल मालदा टाउन से 31 मार्च (रविवार) को 09.30 बजे प्रस्थान कर 18.10 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 01.45 बजे वलसाड पहंुचेगी ।

55. गाड़ी सं. 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26.03.2024 (मंगलवार) को 18.10 बजे खुलकर गुरूवार को 04.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी । 

56. गाड़ी सं. 06094 पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जं. से 27.03.2024 (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर गुरूवार को 06.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को 03.20 बजे पेरम्बूर रूकते हुए 11.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी । 

57. गाड़ी सं. 03281 दानापुर- खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल, 2024 को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी । 

58. गाड़ी सं. 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।