ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, हुआ 1032 मामलों का निष्पादन

नवगछिया में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, हुआ 1032 मामलों का निष्पादन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। व्यवहार न्यायालय नवगछिया में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1032 मामलों का निष्पादन किया गया। जिनमें से न्यायालय में लंबित चार सौ दो मामले और विवाद पूर्व बाद के 630 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान 17 लाख 77 हजार रुपये की ऋण वसूली भी की गई। 
इस क्रम में आपराधिक सुलहनीय मामले 297 निष्पादित किए गए। मोटर एक्ट के दो मामले का निष्पादन किया गया। प्रथम बेंच पर 51 मामले का निष्पादन किया गया। बैंक के ऋण वसूली के 12 मामले निष्पादित किए गए। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार मौजूद थे। बेंच नंबर दो पर आपराधिक मामले 189 निष्पादित हुए। ऋण वसूली के 192 मामले समाप्त हुए। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राकेश रंजन सिंह मौजूद थे।