ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 82.91 प्रतिशत यानि 13,79,842 छात्र हुए सफल, शिवांकर बना स्टेट टॉपर


बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 82.91 प्रतिशत यानि 13,79,842 छात्र हुए सफल, शिवांकर स्टेट टॉपर 
नव-बिहार समाचार। बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट bsebmatric.org , biharboardonline.bihar.gov.in  results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। 
बीएसईबी परीक्षा में बैठने वाले कुल 16,64,252 छात्रों (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) में से 82.91 प्रतिशत यानि 13,79,842 छात्र (6,99,549 लड़कियां और 6,80,293 लड़के) उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से 4,52,302 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 5,24,965 को द्वितीय और 3,80,732 छात्रों को तृतीय श्रेणी मिली है। 
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के दौरान राज्य में प्रथम स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार एवं तृतीत स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूर्णिया जिला स्कूल के शिवांकर ने टॉप किया है। समस्तीपुर के आदर्श दूसरे स्थान पर आये हैं।  टॉप 10 स्टूडेंट्स में 51 विद्यार्थी शामिल रहे हैं। 
रैंक -1 - शिवांकर कुमार, पूर्णिया, 489 मार्क्स
रैंक 2- आदर्श कुमार, समस्तीपुर, 488 मार्क्स

रैंक 3 - आदित्य कुमार , जमुई, 486 मार्क्स
रैंक 3 - सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी, 486 मार्क्स
रैंक 3 - पलक कुमारी , हस्सेपुर एकमा , 486 मार्क्स
रैंक 3 - सजिया परवीन , वैशाली 486 मार्क्स

रैंक 4 - अजीत कुमार, जहांनाबाद, 485 मार्क्स
रैंक 4 - राहुल कुमार, केवरा, 485 मार्क्स 

रैंक 5 - हरे राम कुमार, चकन्द्रा, 484 मार्क्स
रैंक 5- सेजल कुमारी, औरंगाबाद, 484 मार्क्स

रैंक 6 -  सानिया कुमारी, खगड़िया-  483
रैंक 6 अनामिका कुमारी, लखीसराय-  483
रैंक 6 विक्की कुमार, जमुई-  483
रैंक 6 शालिनी कुमारी, मुंगेर-  483
रैंक 6 सौरभ कुमार, सुपौल-  483
रैंक 6 दीपिका कुमारी, सुपौल-  483
रैंक 6 सपना कुमारी, नवादीह -  483
रैंक 6 जोहेर अहमद, सिवान-  483

7वीं रैंक पर 6 स्टूडेंट्स हैं
रैंक 7- प्रिया कुमारी, भोजपुर- 482 
रैंक 7- सत्यम शिवांश, बक्सर - 482
रैंक 7- मुस्कान कुमारी, शिवहर - 482
रैंक 7- शिवम कुमार चौधरी, दरभंगा - 482
रैंक 7- सुमन कुमार , दरभंगा- 482
रैंक 7- फातिमा निसर , समस्तीपुर- 482

बताते चलें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थियों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक हैं। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।