TMBU: आज जारी होगी पहली मेधा सूची, तीन विभागों में नये विभागाध्यक्ष, एक में डीन, प्रमोशन के लिए आवेदन 18 तक
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया के लिए आंशिक संशोधित कर गुरुवार को फिर से नया शेड्यूल जारी किया है। इसमें पहली मेधा सूची दो फरवरी को संबंधित पीजी विभागों में जारी किया जायेगा। सूची के आधार पर दो से आठ फरवरी तक नामांकन लिया जायेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि दूसरी मेधा सूची 10 फरवरी को प्रकाशित की जायेगी। इसके आधार पर 12 से 19 फरवरी तक नामांकन लिये जायेंगे, पीजी की क्लास 19 फरवरी से शुरू होगी।
तीन पीजी विभागों में नये हेड बनाये गये
टीएमबीयू में तीन पीजी विभागों में नये हेड बनाये गये हैं। इसकी लेकर गुरुवार को रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिसूचना भी जारी की गयी है। पीजी मनोविज्ञान विभाग में डॉ निरंजन प्रसाद यादव को विभागाध्यक्ष बनाया है। डॉ यादव विभाग के ही शिक्षक हैं, वे तत्कालीन हेड डॉ संगीता झा का स्थान लेंगे। इधर पीजी कॉमर्स विभाग के शिक्षक रहे डॉ पवन कुमार सिन्हा को विभाग का नया हेड बनाया गया है। एक दिन पहले प्रो केसी झा सेवानिवृत्त हुए थे। जबकि मारवाड़ी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के वरीय शिक्षक प्रो अनिल कुमार तिवारी को पीजी अर्थशास्त्र विभाग के नये हेड बनाये गये हैं। वे तत्कालीन हेड प्रो मणींद्र कुमार सिंह का स्थान लेंगे।
सोशल साइंस की डीन बनीं प्रो भावना झा
टीएमबीयू के पीजी आइआरपीएम विभाग की हेड प्रो भावना झा को सोशल साइंस डीन नियुक्त किया गया है। इसको लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिसूचना जारी की गयी है। डीन का कार्यकाल दो वर्षों का होगा। बता दें कि प्रो संजय कुमार झा एक दिन पहले बुधवार को डीन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
शिक्षकों के प्रमोशन के लिए आवेदन 18 तक
टीएमबीयू ने शिक्षकों के प्रमोशन के लिए आवेदन करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी है। चयन समिति में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम विधि व्यवस्था को शामिल किया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक थी। लेकिन प्रमोशन को लेकर गठित स्क्रूटनी समिति ने कहा कि कई शिक्षक उस तिथि तक आवेदन नहीं कर पाये थे। विवि प्रशासन ने तिथि बढ़ा दी है।