ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिग ब्रेकिंग न्यूज: मुरली गांव के घर में लगाई आग, तीन बच्चियां गंभीर, दादा झुलसे, सभी मायागंज में इलाजरत

बिग ब्रेकिंग न्यूज: मुरली गांव के घर में लगाई आग, तीन बच्चियां गंभीर, दादा झुलसे, सभी मायागंज में इलाजरत
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत बीती रात लगभग 1:30 बजे रंगरा चौक सहायक थाना क्षेत्र के मुरली गांव में अज्ञात स्कॉर्पियो से आए हमलावरों ने विद्यानंद सिंह के घर में पेट्रोल गिराकर आग लगा दी। जिससे दरवाजे पर सोयी हुई तीन बच्चियां आरती, भारती, भावना बुरी तरह से झुल गई। साथ सोए दादा विद्यानंद सिंह का हाथ आग बुझाने में झुलस गया। सभी को तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रंगरा ओपी के मुरली गांव में आगजनी में पोतियों के साथ झुलसे विद्यानंद सिंह के साथ पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार घर के आगे से बाइक चोरी हो गई थी। सात गायों को पूर्व में जहर देकर मार दिया गया था। मृत गाय की कीमत दो लाख से अधिक 'की होगी। एक लाख रुपये की बाइक, दरवाजे पर टेम्पों का जला दिया गया था। टेंपो की कीमत दो लाख रुपये होगी। 
इन सभी घटनाओं में किसी की भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी। ना ही घटना को अंजाम देने वालों पर कोई कार्रवाई हुई। अपराधियों का मनोबल बढ़ता गया और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। विद्यानंद सिंह के चार पुत्रों में सबसे बड़ा योगेश कुमार है। इसके बाद रामचंद्र सिंह, मुकेश कुमार और राहुल कुमार हैं। योगेश इंजीनियरिंग कॉलेज में केयरटेकर का काम करते हैं। मुकेश बीपीएससी से शिक्षक हैं और एक भाई कटिहार में प्रोफेसर हैं।