ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोकसभा चुनाव, सरस्वती पुजा एवं होली को ले नवगछिया एसपी ने की अपराध नियंत्रण बैठक

लोकसभा चुनाव, सरस्वती पुजा एवं होली को ले नवगछिया एसपी ने की अपराध नियंत्रण बैठक
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। आगामी लोकसभा चुनाव, सरस्वती पुजा एवं होली को लेकर नवगछिया एसपी ने बुधवार को पुलिस केन्द्र, नवगछिया में अपराध नियंत्रण बैठक की। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, सभी पुलिस निरीक्षक नवगछिया, सभी थाना/ओ०पी० अध्यक्ष एवं कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कांडो का निष्पादन, फिरारी, एवं अन्य प्रकार की लंबित वारंट/कुर्की जप्ती, द०प्र०स० की धारा-110, 106/सी०सी०ए० 03/डोसियर/बेल रद्दीकरण प्रस्ताव, शराब विनष्टीकरण एवं राजसात हेतु प्रस्ताव, भूमि विवाद से संबंधित मामलो का निपटारा, गिरफ्तारी, बरामदगी एवं लंबित अनुसंधान के संबंध में समीक्षा की गई। 

इस बैठक के क्रम में अगामी लोकसभा चुनाव, सरस्वती पुजा एवं होली के मददेनजर सभी पुलिसकर्मियों को निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गयाः-

1. द०प्र०स० की धारा 107 के तहत् की गई कार्रवाई।

2. शस्त्र का सत्यापन / जमा की कार्रवाई।

3. गश्ती व्यवस्था को सुदृढ करना।

4. नदी थाना क्षेत्र में नाव से गश्ती करने।

5. कर्तव्य के दौरान पुलिस पदाधिकरी / कर्मियो को मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने।

Know your police & Know your people के तहत सभी थाना के पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर लोगो से जा कर मिलेगे एवं आम लोगों से संवाद स्थापित करेगें। ताकि लोगो कि समस्या जान सके एवं निराकरण कर सके। यदि आम जन घर पर ताला लगाकर कही बाहर जाते है तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दे। ताकि रात्री के समय गश्ती के कम में गश्ती पार्टी घर पर निगरानी रख सके। साथ ही आपके यहां कोई किरायेदार रहते है तो उसकी सूचना दे जिसका सत्यापन घर पर जाकर की जायेगी।

सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से महिलाओं की शिकायतो की सुनवाई शुरू से लेकर कार्रवाई पुर्ण होने तक महिला कर्मियो द्वारा निपटारा की जायेगी।

प्रत्येक थाना में RO वाटर प्यूरीफायर लगा दिया गया है जिससे थाना के पदाधिकारी/कर्मी एवं आम नागरिक स्वच्छ पानी पी सके। इस सप्ताह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल कार्यालय में भी RO लगा दिया जाएगा।

अन्य उपलब्धि :-

परबत्ता थाना कांड सं0-22/24 दिनांक 06.02.24 धारा-37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के प्रा० अभि० नवीन कुमार झा उम-53 वर्ष पे०-स्व० दशरथ झा सा०-खगड़ा थाना-परबत्ता जिला-भागलपुर को पु०अ०नि० श्रीकांत चौधरी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ए०डी० जे० नवगछिया के एस०टी० नं0-507/18 दिनांक-08.01.24 के एन0बी0डब्लू० वारंटी राजेश्वर यादव उम्र 65 वर्ष पिता-स्व० पुनेश्वर यादव सा0-चापर थाना रंगरा जिला-भागलपुर को पु०1०नि० ललन झा द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।