ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पाकिस्तान में हो रहा चुनाव, शाम तक शुरू हो सकते हैं रिजल्ट

पाकिस्तान में हो रहा चुनाव, शाम तक शुरू होंगे रिजल्ट

नव-बिहार समाचार। करीब 24 करोड़ आबादी वाले दुनिया के पांचवे सबसे बड़े देश पाकिस्तान में गुरुवार को मतदान हो रहा है। पाकिस्तान के 12.8 करोड़ वोटर नेशनल एसेंबली की 266 सीटों पर खड़े हुए 5,121 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। साथ ही, 4 राज्यों की स्टेट असेंबली के लिए भी वोटिंग हो रही है। वोटिंग खत्म होने के बाद शाम तक रिजल्ट आने लग जाएंगे।

पाकिस्तान में इस बार चुनाव बिना मुद्दे के हो रहा है। क्योंकि सबसे बड़ा मुद्दा पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान बन गए हैं। अदियाला जेल में बंद इमरान खान विपक्ष, सुप्रीम कोर्ट और सेना के लिए सिरदर्द बन गए हैं। पहले सोशल मीडिया से प्रचार कर रहे इमरान ने वोटिंग से 24 घंटे पहले बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तैयार वीडियो से संबोधित किया। इमरान के इसी गुरिल्ला कैंपेन के आगे विपक्ष बेबस दिख रहा है।

इमरान को 4 क्रिमिनल केसों में सजा हुई है, इनमें से 3 में पिछले सप्ताह ही ही सु सुनाई गई। उनको 3 साल, 10 साल, 14 साल और 7 साल की सजा हुई है। उनपर अन्य 150 केस चल रहे हैं। सत्ता से बेदखल होने के बाद के इमरान तेज से लोकप्रिय हुए हैं। वहीं, वोटिंग से 24 घंटे पहले दो धमाकों में 30 लोगों की मौत हुई और 52 से ज्यादा घायल हैं।