ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फागुन है लड्डू गोपाल की सेवा का खास महीना, मिलता है मनचाहा फल

फागुन है लड्डू गोपाल की सेवा का खास महीना, मिलता है मनचाहा फल
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। यों तो हिंदू धर्म में हर माह का अपना अपना खास महत्व है। जिनमें फागुन माह को बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। फागुन के महीने में श्री कृष्ण की पूजा करने का विशेष विधान है। इस माह में श्री कृष्ण के तीन रूपों की पूजा की जाती है। इस माह के अंत में होली का पर्व भी मनाया जाता है जो कि श्री कृष्ण को बेहद ही प्रिय है। इस माह में अगर लड्डू गोपाल की निश्चित रूप से पूजा की जाए तो जीवन सफल हो जाता है। इस साल 25 फरवरी से फाल्गुन माह की शुरुआत हो गई है और 25 मार्च को इसका समापन होगा। तो आइए जानते हैं फाल्गुन माह में लड्डू गोपाल का किस तरह अभिषेक करना चाहिए।
सबसे पहले तो भगवान कृष्ण का ध्यान करें। इसके बाद हाथ में गंगाजल से 3 बार आचमन करें। इसके बाद साफ़-सुथरे पानी से लड्डू गोपाल को स्नान कराएं। इस बात का ध्यान रखें कि जिस जल से आप प्यारे को नहला रहे हो उसमें तुलसी का एक पत्ता डाल लें। ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है।
पानी के अलावा आप गोपाल जी को केसर मिश्रित दूध से स्नान कराएं। अगर केसर से संभव नहीं है तो दूध में हल्दी मिला लें। ऐसा इस वजह से क्योंकि श्री कृष्ण को पीला रंग बहुत प्रिय है। इस वजह से इन्हें पीताम्बरधारी भी कहते हैं।
इसके बाद चन्दन के साथ गोपाल जी को लेप लगाएं। साफ़-सुथरे कपड़े और शृंगार करने के बाद भगवान को भोग लगाएं। अंत में गोपाल जी को थोड़ा सा गुलाल अवश्य लगाएं। ऐसा इस वजह से क्योंकि फाल्गुन माह में होली का पर्व मनाया जाता है और कान्हा जी को ये पर्व बेहद ही प्रिय है।