TMBU: राजभवन से नव नियुक्त रजिस्ट्रार ने दिया अपना योगदान
नव-बिहार, भागलपुर। राजभवन से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के लिए नियुक्त कुलसचिव डा विकास चंद्रा मंगलवार को विश्वविद्यालय में योगदान दिया। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने नव नियुक्त कुलसचिव डा चंद्रा के योगदान को स्वीकृत किया। मालूम हो की नव नियुक्त रजिस्ट्रार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के बॉटनी के शिक्षक हैं। कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नए रजिस्ट्रार को विश्वविद्यालय के सिंडीकेट हॉल में कुलपति सहित अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में स्वागत भी किया गया। मौके पर कुलपति ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार सहित सभी अधिकारियों ने नए रजिस्ट्रार को बुके और अंग वस्त्र भेंट स्वागत किया। इस दौरान नव नियुक्त कुलसचिव ने सभी अधिकारियों, प्रशाखा पदाधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा की राजभवन ने उनके आग्रह पर महज दो दिनों के भीतर ही टीएमबीयू में रजिस्ट्रार को नियुक्ति कर दी। इसके लिए वे राजभवन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कुलपति ने कहा की नए रजिस्ट्रार से विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी। सभी अवरुद्ध कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेज गति से निष्पादित किए जायेंगे। उन्होंने सभी को टीम भावना के साथ समेकित रूप से विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील की। कुलपति ने कहा की टीएमबीयू एक परिवार है। हम सभी इस परिवार के सदस्य हैं। लिहाजा विश्वविद्यालय की बेहतरी में सबों का योगदान जरूरी है। रजिस्ट्रार की नियुक्ति हो जाने से अब वेतन, पेंशन, अतिथि शिक्षक नियुक्ति सहित सभी जरूरी काम त्वरित रूप से निष्पादित होंगे। विश्वविद्यालय के विकास के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए वे एक सार्थक विजन के साथ काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय का दिन दूनी रात चौगुनी विकास हो। इसके लिए ठोस रोडमैप के आधार पर कार्य हो रहे हैं। सभी साथ मिलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएं। इसके लिए सबों का सहयोग आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा की काम में लापरवाही और कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर कुलसचिव डा विकास ने कहा की वे कुलपति के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विश्वविद्यालय का समग्र विकास करेंगे। सभी काम नियम और परिनियम के तहत ही किया जाएगा। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक संस्कृति और कार्य शैली को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की टीएमबीयू का नाम शिक्षण और शोध के क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। विश्वविद्यालय की गरिमा और प्रतिष्ठा को बरकरार बनाए रखने की दिशा में वे सभी जरूरी कदम उठाएंगे। उन्होंने कुलपति के प्रति आभार जताते हुए कहा की वे विश्वविद्यालय के अभिवावक हैं। यहां वे विश्वविद्यालय के विकास के लिए काम करने आए हैं। रजिस्ट्रार ने कहा की कुलपति और कुलसचिव विश्वविद्यालय के दो प्रमुख स्तंभ और पहिए होते हैं। अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर वे काम करेंगे।
कुलसचिव योगदान के बाद अपने कार्यालय भी गए जहां उन्होंने देर शाम तक कई संचिकाओ का निष्पादन भी किया। मौके पर नव नियुक्त कुलसचिव की धर्मपत्नी भी साथ थीं। स्वागत समारोह के मौके पर डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, सीसीडीसी डा एसी घोष, एफओ डा सुरेंद्र सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, डीओ अनिल कुमार सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, प्रशाखा पदाधिकारी किरण कुमारी, विजय मिश्रा, गुलाम रसूल, असीम कुमार, सर्वानंद प्रसाद सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।