ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

10 लाख फिरौती के लिए अपहृत कॉलेज गर्ल बरामद, तीन गिरफ्तार, एसपी ने किया बड़ा खुलासा

10 लाख फिरौती के लिए अपहृत कॉलेज गर्ल बरामद, तीन गिरफ्तार, एसपी ने किया बड़ा खुलासा 
नव-बिहार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में 10 लाख की फिरौती वसूलने के लिए कॉलेज गर्ल के अपहरण मामले का नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान एसपी ने बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं प्रेम प्रसंग के तहत एक साजिश का था। जिसे नवगछिया पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस मामले में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये तीनों युवक श्रीपुर गांव के हैं तथा बरामद कॉलेज गर्ल नवगछिया नगर के मस्जिद रोड की है। 
इस घटना को लेकर कॉलेज गर्ल के नाना अशोक रजक ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। जिसका जल्द ही खुलासा कर लिया गया और कथित अपहृत कॉलेज गर्ल को बरामद भी कर लिया गया है।