ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: शाबाश सौरव! बढ़ाया नवगछिया का गौरव, बने डीएसपी

NAUGACHIA: शाबाश सौरव! बढ़ाया नवगछिया का गौरव, बने डीएसपी
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार) नवगछिया (भागलपुर)। नगर के तेज तर्रार मेधावी युवक सौरव भगत ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68 वीं परीक्षा में बाजी मार कर नवगछिया का मान बढ़ाया है। जिसे डीएसपी का रैंक प्राप्त हुआ है। 
बताते चलें कि सौरव ने चिन्मया विद्यालय बोकारो से शिक्षा प्राप्त करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की। जो एक डिजिटल मार्केटर और SEO ट्रेनर भी है। नवगछिया के पुराने स्वर सम्राट राजेंद्र भगत के छोटे भाई ओम प्रकाश भगत के पुत्र सौरव भगत की इस सफलता से नवगछिया के युवाओं का हौसला काफी बढ़ रहा है। 
नवगछिया के लाल सौरव भगत की इस सफलता पर उसके परिवार में काफी खुशी का माहौल व्याप्त है। बड़े पापा राजेन्द्र भगत, छोटे पापा जय प्रकाश भगत, बाल वैज्ञानिक अभिषेक भगत, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, जदयू नेता हिमांशु भगत, भाजपा नेता कुणाल गुप्ता, दीपक भगत, रमेश शर्मा सहित नगर के सभी प्रमुख समाजसेवियों ने सौरव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।