ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तेतरी दुर्गा मंदिर में 2100 दिए जलाकर ग्रामीणो ने मनाई छोटी दीपावली

NAUGACHIA: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तेतरी दुर्गा मंदिर में 2100 दिए जलाकर ग्रामीणो ने मनाई छोटी दीपावली
NAV BIHAR NEWS, नवगछिया। अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अनुमंडल अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीब सिंह उर्फ झाबो दा ने 2100 दिए जलाकर तेतरी दुर्गा मंदिर में छोटी दीपावली के रूप में मनाया। राजपा नेता संजीव सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तेतरी गांव के सभी युवाओं व युवतियों के साथ साथ बच्चे व बुजर्गो के भी सहयोग से राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तेतरी दुर्गा मंदिर में 2100 मिट्टी के दीए जलाए गए। जिसमें गांव के ही अरुण राय, टुनटुन मास्टर, मुकेश कुमार, सिया सरण चौधरी, उपप्रमुख गौतम सिंह, सतेन्द्र सिंह, कन्हैया राय, नीरज शर्मा, मंटू ठाकुर, सच्चिदानंद झा, अध्यक्ष रामाकांत राय व अन्य लोग उपस्थित रहे।