ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी को लायंस क्लब द्वारा दी गई भावभीनी विदाई, कार्यकाल की हुई सराहना


नवगछिया एसपी को लायंस क्लब द्वारा दी गई भावभीनी विदाई, कार्यकाल की हुई सराहना
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित हरिकुंज प्रांगण में 28 जनवरी रविवार को लायन्स क्लब ऑफ़ नवगछिया टाउन की ओर से आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुशांत कुमार सरोज, IPS एवं थाना अध्यक्ष श्री भरत भूषण को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल एवं संचालन क्लब सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ एवं बाल भारती विधालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीमान के कार्य काल में नवगछिया में अमन-चैन पूरी तरह से कायम रहा।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सममेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ दिनेश सर्राफ, श्री गोपाल गोशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा, बाल भारती विद्यालय  के सचिव अभय प्रकाश मुनका, डॉ अशोक केजरीवाल, डॉ बी एल चौधरी, डॉ अरुण राय, क्लब डायरेक्टर प्रवीण केजरीवाल, प्रतीक खेमका, नवीन केजरीवाल, नीरज चिरानीयां, विनोद खनडेवाल, विनोद चिरानीयां, विनोद केजरीवाल, जगदीश मावनडीया, दिलीप मुनका, संतोष यादूका, प्रभू पोद्दार, मनोज कुमार सर्राफ, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की सदस्या बबीता बर्मा, कंचन खेमका, वीणा सर्राफ एवं कविता अग्रवाल की भागीदारी रही। महिला जागृति शाखा को लायंस क्लब, नवगछिया की ओर से पचास कंबल SP साहब के द्वारा प्रदान की गई। अंत में बाल भारती विधालय के प्रशासक डी पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।