ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुबह सबेरे: मोदी की चर्चा, हेमंत गुम, लालू से तलब, डीजीपी का नया मंत्र, इलेक्ट्रिक बसों का होगा परिचालन, बिहार पहुंची न्याय यात्रा, स्टार्टअप

सुबह सबेरे: मोदी की चर्चा, हेमंत गुम, लालू से तलब, डीजीपी का नया मंत्र, इलेक्ट्रिक बसों का होगा परिचालन, बिहार पहुंची न्याय यात्रा, स्टार्टअप
नव-बिहार समाचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा करते हुए छात्रों को स्क्रीन टाइम के प्रति आगाह किया तथा सलाह दी कि हमेशा ऐसे दोस्त बनाएं जो अधिक बुद्धिमान हो, शिक्षकों को सलाह दी है कि छात्रों को धैर्य से सुने और ईमानदारी से समाधान करें। वे नौकरी नहीं छात्रों की जिंदगी बदलने पर फोकस करें।

रांची से दिल्ली जाकर गुम हो गए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। इधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से ईडी ने 10 घंटे पूछताछ की। आज तेजस्वी से पटना स्थित ईडी ऑफिस में होगी पूछताछ।
किशनगंज के रास्ते बिहार पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि हम देश को तोड़ने की बात नहीं करते हैं। न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किशनगंज अररिया में जनसभा को संबोधित किया।
संसद का बजट सत्र कल से होगा आरंभ इसके लिए आज होगी सर्वदलीय बैठक। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। पूर्ण बजट चुनाव के बाद नई सरकार पेश करेगी। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी।

बिहार के पुलिस महानिदेशक एसआर भट्टी ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारी को 7 डिजिट का मंत्र दिया है। इसके आधार पर ही पुलिसिंग सुनिश्चित करनी होगी। इन 7 डिजिटल में करप्शन के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस से लेकर 100 फ़ीसदी शिकायत दर्ज किए जाने का संदेश छुपा है।
बिहार के स्टार्टअप उद्यमियों को संबोधित करते हुए उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा है कि बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए माहौल बन चुका है। हम स्टार्टअप इकाइयों की मदद इस तरह से करना चाहते हैं कि बिहार के स्टार्टअप को ग्लोबल पहचान मिल सके।
प्रदेश में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद दोनों डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात के दौरान कहा है कि घोषणा पत्र के मुताबिक 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा करेगी एनडीए सरकार।

बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव। इसके लिए 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें। पीएम की बस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है। जिसे बीते दिनों कैबिनेट ने 6 प्रमुख शहरों के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी थी। जिसमें पटना के लिए 150 बसें तथा मुजफ्फरपुर गया भागलपुर दरभंगा और पूर्णिया के लिए 50-50 बसें परिचालन शुरू करायी जाएगी।

राज्य भर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से प्रारंभ होगी।