ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केके पाठक ने ग्रहण किया शिक्षा विभाग का प्रभार

केके पाठक ने ग्रहण किया शिक्षा विभाग का प्रभार 
नव-बिहार समाचार, पटना। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विभाग में नहीं लौटने या इस्तीफा से जुड़े तमाम अटकलों पर शुक्रवार को विराम लगा दिया। उन्होंने शुक्रवार की शाम विभाग में अपना प्रभार ग्रहण कर लिया। वे शनिवार को अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं। उन्हें कई स्तरों से तुरंत विभाग की अपनी जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया गया था। पहले वे 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे। 17 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी थी। 18 जनवरी को उन्हें ज्वाइन करना था, लेकिन उन्होंने अपनी छुट्टी 31 जनवरी तक बढ़ा ली। इसके बाद माना जाने लगा कि वे शायद ही शिक्षा विभाग में लौटेंगे। यहां तक कि शिक्षा मंत्री बोल चुके थे कि पाठक ने इस्तीफा दे दिया है।