ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: ज्ञान वाटिका विद्यालय में मनाया गया सुरक्षित दिवस, बच्चों को किया गया जागरूक भी

NAUGACHIA: ज्ञान वाटिका विद्यालय में मनाया गया सुरक्षित दिवस, बच्चों को किया गया जागरूक भी
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर में बाल सभा के दौरान सुरक्षित दिवस मनाया गया। उपर्युक्त गोष्ठी का संचालन स्वयं विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने किया। बाल सभा को संबोधित करते हुए उन्हौंने बाल अधिकारों और सामाजिक कुरितियों से छात्र- छात्राओं को जागरुक किया। उन्हौंने बाल- विवाह के दुष्परिणाम भी बताए। साथ ही बाल यौन शोषण पर चर्चा करते हुए बच्चे- बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे भी बताया।

शिक्षा के अधिकार कानून पर चर्चा करते हुए उन्हौंने बताया कि  कि नये कानून के मुताबिक 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उन्हौंने बालश्रम, पोक्सो एक्ट कानून, मानवाधिकार इत्यादि विषयों से भी सभी छात्र- छात्राओं को रु-ब-रु कराया।