ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहीं रहे सराफ कॉलेज के प्रोफेसर कपिल देव प्रसाद सिंह, अंतिम संस्कार गुरुवार को

नहीं रहे सराफ कॉलेज के प्रोफेसर कपिल देव प्रसाद सिंह, अंतिम संस्कार गुरुवार को
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर कपिल देव प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन बुधवार की रात 9:00 बजे भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वे 60 वर्ष के थे। अपने पीछे धर्मपत्नी एवं तीन पुत्र तथा एक पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्री सिंह का अचानक ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने रात 9:00 बजे अंतिम सांस ली। देर रात उनके पार्थिव शरीर को नवगछिया स्थित मिल टोला लाया गया। दिवंगत प्रो कपिल देव प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो नईमुद्दीन, सचिव डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा, अध्यक्ष डॉ उग्र मोहन झा, संथापक सचिव संतोष सर्राफ सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय में अपनी सेवा लगातार देते आए हैं। उनके निधन से महाविद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।