ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NEXT IAS का NATIONAL SCHOLARSHIP TEST होगा 15 अक्टूबर को

NEXT IAS का NATIONAL SCHOLARSHIP TEST होगा 15 अक्टूबर को 
 
नव-बिहार समाचार (एनबीएस न्यूज), नवगछिया। अगर आप भी आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। आईएएस अधिकारी बनने का शौक हर एक छात्र को होता है। पर अत्यधिक मेधावी छात्र होने के बावजूद भी सही दिशा निर्देश न मिलने के कारण उन छात्रों का IAS बनने का सपना अधूरा रह जाता है। कुछ छात्र तो पैसे के अभाव में ही अपने सपने को दफन कर देते है। पर आप सभी मेधावी छात्र अपने आईएएस बनने का सपना को पूरा कर सकते है। क्योंकि, ऐसे उम्मीदवारों के लिए भारत मे NEXT IAS नाम के एक शिक्षण संस्थान है। जो देशभर के 55 शहरो में National Scholarship Test का आयोजन कराने जा रहा है। NEXT IAS व MADE EASY Group के CMD  बी.सिंह ने बताया कि, “शिक्षा में, समावेशिता बहुत महत्त्वपूर्ण है। भारत के लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी करते है। जिसमें अधिकतर छात्रों को सही परिणाम हासिल नहीं हो पता है। उन मेधावी छात्रों को आईएएस बनने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए 15 अक्टूबर को भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों के 55 जगह पर नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
यह Test  सामान्य अध्ययन व प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए ट्यूशन फ़ीस का 100% तक स्कालरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया जा सकता है, वहीं इसकी टेस्ट परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी। टेस्ट में पास हुए छात्र छात्रवृत्ति का लाभ 26 अक्टूबर, 2023 से 31 जुलाई, 2024 तक उठाया जा सकता है, जहां छात्रों को IAS यात्रा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।