ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने महादलित टोला में चलाया विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान

नवगछिया: अनुमंडल विधिक सेवा समिति ने महादलित टोला में चलाया विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान 
नव-बिहार समाचार (एनबीएस न्यूज)। अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा विषय पर नवगछिया अनुमंडल के महादलित टोला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता ललन कुमार मंडल,एवम पारा लीगल वॉलिंटियर राहुल कुमार राज ने स्वच्छता के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया। ललन कुमार मंडल अधिवक्ता ने बताया कि स्वच्छता रखने से न तो बीमारियाँ बढ़ती हैं, न पेयजल और खाद्य पदार्थ दुषित होते हैं और न पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे मानव जीवन सुखमय बनता है। जितनी जल्‍दी हो सके आप कचरे का निपटान करें। अपने घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें। आस-पास के रिहायशी इलाकों में कचरे का निपटान न करें।
सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी थूकें या पेशाब न करें।इस कार्यक्रम में और भी लोग उपस्थित रहे। कृष्ण देव पासवान (वार्ड पार्षद 08), संतोष कुमार (नगर अध्यक्ष एलजेपी), गोविंद कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, समीर कुमार, आनंद कुमार, राजू दास, रंजन कुमार हरी,श्याम सुन्दर ठाकुर,चंदन कुमार,पंकज सिंह,अमन पासवान,ऋतिक राज