"मां का नाम बड़ा सुखकारी" भजन में झूम उठे केडिया सभा के लोग
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। स्थानीय श्री केडिया सभा की ओर से भादो अमावस्या पूजन पर बुधवार को मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर प्रशाल में केडशक्ति दादी जी का भादो अमावस्या पूजन हुआ। जहां झारखंड रामगढ़ की गायिका श्वेता अग्रवाल ने केड़शक्ति दादी जी का भजन "मां का नाम बड़ा सुखकारी, मां हर लेतीं विपदा सारी..." गाया, तो पूरा प्रशाल भक्तिमय हो उठा। धनबाद से आये रोमिंत बंसल आशीष सिंघल ने दादी जी का संगीतमय मंगलपाठ किया। फिर महिलाओं ने मंगलपाठ की तरह प्रस्तुत किया। संध्या में महाआरती भी हुई। इसके बाद भंडारा का आयोजन हुआ. पूजन का संचालन विमल केडिया ने किया। दादीजी के भक्तों ने ज्योत एवं भजन में हिस्सा लिया। रात्रि साढ़े 12 बजे ज्योति विसर्जन हुआ। इसके बाद आरती हुई।
इस आयोजन में नवगछिया के प्रमोद केडिया, दिनेश केडिया, कौशल केडिया, राजेश कानोड़िया सपरिवार शामिल होकर काफी आनंद लिए। इस आयोजन की सफलता में विमल केडिया, गौरीशंकर केडिया, संतोष केडिया, संदीप बगड़िया, अमित केडिया, वीणा केडिया, शशि बगड़िया, विवेक केडिया आदि का विशेष योगदान रहा।