ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हड़िया पट्टी नवगछिया के पीछे लगी आग को वार्ड पार्षद मुन्ना भगत ने किया काबू

हड़िया पट्टी नवगछिया के पीछे लगी आग को वार्ड पार्षद मुन्ना भगत ने किया काबू
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बाजार के हड़िया पट्टी के पीछे खरनाई नदी किनारे बुधवार की रात कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग को नगर परिषद नवगछिया के स्थानीय वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत ने एक घंटे की काफी मशक्कत कर बुझाने में सफलता पायी। जिसमें स्थानीय दुकानदार शंभू सर्राफ और नगर परिषद के प्रधान लिपिक आलोक गुप्ता का भी काफी सराहनीय योगदान रहा। वहीं मौके पर नगर परिषद के अन्य कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर मदद की। 
बताते चलें कि यह आग उस समय लगी जब अधिकांश दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद कर अपने घर जा चुके थे। आग खरनाई नदी के किनारे कूड़े के बड़े ढेर में नीचे से लगी थी। जो धीरे धीरे सुलगने के बाद लगभग नौ बजे विकराल होने लगी तो लोगों को इसका पता चला। सोशल मीडिया पर तत्काल खबर फैलायी गई। खबर मिलते ही क्षेत्रीय वार्ड पार्षद रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत ने स्थल पर पहुंच कर अग्नि शमन के उपाय में लग गए। जिनका स्थानीय दुकानदार शंभू सर्राफ ने पूरा सहयोग किया।

वहीं स्थानीय कई दुकानदारों ने बताया कि कूड़े के ढेर में लगी आग देर रात कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती थी। जहां आसपास दर्जनों कपड़ा की छोटी बड़ी दुकानें और रूई व्यवसाई की दुकानों के अलावा सोना चांदी की दुकानें हैं। जो नवगछिया नगर का सबसे पुराना और मुख्य बाजार है, वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

स्थानीय दुकानदारों ने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले भी दिन में ही इसी जगह पर कूड़े के ढेर में भीषण आग लगी थी। उसे भी स्थानीय लोगों की सहायता से ही शांत किया गया था। वहीं लोगों ने आशंका जताई है कि खरनाइ नदी के किनारे कूड़े का ढेर लगातार जमा होने और बढ़ते रहने के कारण मछली पालकों द्वारा आग लगाई जा सकती है, लेकिन इसका कोई पक्का सबूत या जानकारी होने से इंकार किया गया।