सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र में 22 जून तक शैक्षणिक गतिविधियों रहेंगी बंद
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। जिले के सभी स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। जिला प्रशासन द्वारा 22 जून तक सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। ऐसा निर्णय जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए लिया है। पहले 20 जून तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था।
मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पत्र जारी कर विद्यालय प्रबंधन से कहा है कि वे इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे। नये आदेश की प्रति जिला शिक्षा विभाग को भेजकर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है।