हैदराबाद और रक्सौल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
नव-बिहार समाचार, हाजीपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 13.05.2023 से 30.05.2023 तक दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते हैदराबाद/सिकंदराबाद और रक्सौल के मध्य 03 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल दिनांक 13.05.2023, 20.05.2023 और 27.05.2023 (शनिवार) को हैदराबाद से 20.35 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहंुचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 16.05.2023, 23.05.2023 और 30.05.2023 (मंगलवार) को रक्सौल से 08.30 बजे खुलकर दूसरे दिन अर्थात गुरूवार को 04.50 बजे सिकंदराबाद पहंुचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह समर स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-जसीडीह-मधुपुर, चितरंजन-बराकर, धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-रांची सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।