ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्रों में जगा नया जोश

गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्रों में जगा नया जोश
 राजेश कानोड़िया, नवगछिया। स्थानीय राजेन्द्र कॉलोनी स्थित गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में अर्धवार्षिक परीक्षा ( 2025-26) का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में नया जोश जग गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लाल बाबू राय, आचार्य चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया कुमारी, सुभाषिणी कुमारी, गोविंद त्रिपाठी, बृजमोहन सिंह, सोनी कुमारी, सुधांशु कुमार, अक्षय कुमार, प्रिया राज, हेमा कुमारी एवं कशिश भारती के साथ 35 अभिभावक उपस्थित थे।
परीक्षा परिणाम शिशु वाटिका, शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के सभी खंडो  का प्रकाशित किया गया। कक्षा अरुण 'अ' में प्रथम स्थान लखन जी, द्वितीय स्थान वैभव चौरसिया एवं तृतीय स्थान दीक्षा कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा अरुण खंड' ब' में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान कुमार, अर्श तृतीय स्थान विवेक कुमार को प्राप्त हुआ। कक्षा उदय में प्रथम स्थान भैया सात्विक कुमार, द्वितीय स्थान शांभवी कुमारी एवं तृतीय स्थान पारस कुमार को प्राप्त हुआ। कक्षा प्रभात में प्रथम स्थान भैया सनी कुमार, द्वितीय स्थान श्रेयांश और तृतीय स्थान अनुप्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान अयांश चंद्र कश्यप, द्वितीय स्थान स्वामी प्रिया एवं तृतीय स्थान वैष्णवी कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान सरस्वती कुमारी, द्वितीय स्थान नायरा सिंह एवं तृतीय स्थान राजनंदनी को प्राप्त हुआ। कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान सीता कुमारी को द्वितीय स्थान अनुष्का भारती को एवं तृतीय स्थान अर्पिता कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान प्राची कुमारी, द्वितीय स्थान रिद्धि कुमारी एवं तृतीय स्थान आरोही कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा पंचम में प्रथम स्थान प्राची मेहता, द्वितीय स्थान रिया रौनक एवं तृतीय स्थान खुशी कुमारी को प्राप्त हुआ। कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान दोनों पासवान द्वितीय स्थान प्रकृति सिंह एवं तृतीय स्थान आर्यन को प्राप्त हुआ। कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान यशराज, द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान पुष्पराज को प्राप्त हुआ। कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान अंश कुमार द्वितीय स्थान रितिका कुमारी एवं तृतीय स्थान सुमित कुमार को प्राप्त हुआ। 
परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन को प्रगति पत्र प्रदान किया गया शेष भैया बहनों को कक्षा में प्रगति पत्र दिया गया। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा का संचालन परीक्षा प्रमुख शिव शंकर कुमार द्वारा किया गया। अंत में भैया बहनों के आशीर्वचन के लिए प्रधानाचार्य श्री लाल बाबू राय जी ने संबोधित किया। उन्होंने भैया बहनों को मेहनत करने की प्रेरणा दी साथ ही किसी भी विषय के अध्ययन को कैसे रुचि कर बनाकर पढ़ा जाए इस विषय पर बल दिया। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।