ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सर्राफ कॉलेज में फूलों से सजी गाड़ी से उतरकर परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन

सर्राफ कॉलेज में फूलों से सजी गाड़ी से उतरकर परीक्षा देने पहुंची नई नवेली दुल्हन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में चल रहे स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा की दूसरे पाली के दौरान अचानक ही कौतुहल मच गया। जब फूलों से सजी गाड़ी परीक्षा केंद्र पर आकर रूकी। लोगों को लगा कि कोई बारात गलती से कॉलेज की तरफ आ गई है। लेकिन जब हाथ में एडमिट कार्ड लिए गाड़ी से नई नवेली दुल्हन उतरकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की तो वहां मौजूद सभी परीक्षार्थी आश्चर्यचकित रह गए। वहीं थोड़ी देर बाद मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात शादी के बाद अहले सुबह तक रश्मों को अदा करने के बाद दूसरी पाली में जी एस की परीक्षा देने दूल्हा दुल्हन को लेकर पहुंचा था। दूल्हे की सजी हुई इनोवा कार जब बनारसीलाल कॉलेज के गेट के सामने पहुंची तो एक पल के लिए लोगों को लगा कि किसी बारात की गाड़ी पहुंची हो लेकिन कुछ क्षण के बाद ही के गेट खुला और उससे एक दुल्हन बाहर निकली थी।

दूसरी पाली की परीक्षा में जीएस की परीक्षा में दुल्हन ने परीक्षा दी। परीक्षा के समापन के बाद दुल्हन के केंद्र से बाहर निकलने पर जैसे ही पत्रकारों ने दुल्हन से बात करना चाहा तो दुल्हन ने कुछ बताने से इनकार कर दिया। हालांकि दुल्हन अपने रिश्तेदार के साथ नेशनल हाई वे तक पैदल पहुंची। वही एनएच पर संतोष धर्म कांटा के पास खड़ी दूल्हे की सजी कार से दुल्हन अपने घर चली गई।