ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जमीन कारोबारी को मुमताज मोहल्ला के पास खेत में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली

जमीन कारोबारी को मुमताज मोहल्ला के पास खेत में बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला  नवगछिया के आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत मुमताज मोहल्ला के पास खेत में एकाएक आ धमके बाइक सवार मास्क पहने अज्ञात अपराधियों ने मोहल्ले के ही मो साबिर के 35 वर्षीय पुत्र जमीन कारोबारी आजाद मंसूरी को गोली मार कर घायल कर दिया है। अपराधियों की गोली आजाद के पैर में लगी है। घटना के तुरंत बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की सहायता से आजाद को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया। घटना स्थल और अस्पताल पहुंच कर  नवगछिया पुलिस ने मामले की तहकीकात की है। जबकि घायल युवक और उसके परिजनों का बयान लेने का प्रयास भी पुलिस स्तर से किया जा रहा है। घायल युवक ने परिजनों को बताया है कि वह मुमताज मोहल्ला के पीछे अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार दो अपराधी हाईस्कूल की ओर से आये और कहा कि तुम अपना जमीन कबाला कर दो, तुम्हारे जमीन में लोचा है। आजाद कुछ समझ पाता कि बाइक से उतर कर अपराधियों ने दो गोली चलायी। पहली गोली उसे नहीं लगी और दूसरी गोली उसके एक पैर में लग गयी। गोली लगते ही वह गिर गया। जिसके बाद अपराधी एक्सचेंज ऑफिस रोड होते हुए भाग गए। आजाद ने बताया कि उसे किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी ने उसे धमकी दी थी।