नवगछिया जेल में एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी
नव-बिहार समाचार/ एनबीएस न्यूज़, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में बुधवार को अचानक छापेमारी की गई। इस छापेमारी में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण समेत अन्य थानों से आये पुलिस बलों को भी शामिलि किया गया था।
इस छापेमारी के बाद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अनुमंडल कारा में की गई औचक छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हो पाई है। वहीं इस छापेमारी से कारा में बंद गलत व्यवहार करने वाले बंदी में दहशत व्याप्त हो गई है। बताते चलें कि एक बंदी द्वारा अपने मल द्वार में मोबाइल और चार्जर केबल छिपाकर लेजाने के असफल प्रयास किया गया था। इस गंभीर मामले के प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने अचानक यह कदम उठाया था।