ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली के मौके पर शराब सर्च अभियान में नवगछिया पुलिस को मिल रही है सफलता

होली के मौके पर शराब सर्च अभियान में नवगछिया पुलिस को मिल रही है सफलता
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार /एनबीएस न्यूज), नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्र में होली के मौके पर चलाए जा रहे शराब सर्च के विशेष अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में शनिवार को नवगछिया थाना की पुलिस ने 220 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस संबंध में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना के नौनियापट्टी से घुटरना ऋषिदेव के छत से 220 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। आरोपित के विरूद्ध नवगछिया थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही परवत्ता थाना के राघोपुर रेलवे लाइन के पास टुनटुन मंडल बासा से देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। पुलिस ने बासा से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया तथा एक सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनिष्ट किया। मौके पर ही एक गैस चुल्हा, हांडी एक, टीना का ड्रम चुल्हा बरामद किया है। आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं खरीक पुलिस ने झांव गांव में छापेमारी कर चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब की कुल मात्रा 2.250 लीटर है। जानकारी मिली है कि गांव के ही कुलो साह के पुत्र महेश साह के घर से पुलिस ने शराब बरामद किया है। पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब विक्रेता मौके से फरार हो गया। मामले की प्राथमिकी खरीक थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।