ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पचास हजार का इनामी बैंक डकैती के सरगना को भेजा गया नवगछिया जेल, लिया जायेगा रिमांड पर

पचास हजार का इनामी बैंक डकैती के सरगना को भेजा गया नवगछिया जेल, लिया जायेगा रिमांड पर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला दिनांक - 24.01.23 को नवगछिया के आदर्श थानान्तर्गत एनएच 31 किनारे लक्ष्मीपुर चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया नवगछिया शाखा में 24 जनवरी को घटित बैंक डकैती की घटना में संलिप्त अभियुक्त राजा सहनी उर्फ मुन्ना माईकल उर्फ मोदी जी उर्फ पंकज शर्मा पे० स्व० महेश सहनी सा०-लोहिया नगर बेगुसराय की काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तारी की जा सकी। जिसे न्यायिक हिरासत के तहत सोमवार को अनुमंडल कारा नवगछिया भेज दिया गया। जिसकी पहचान और पूछताछ के लिए कहलगांव, कटिहार, पूर्णिया, अररिया की पुलिस भी नवगछिया पहुंची थी। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों और राज्यों में भी हुई बैंक डकैतियों में इसकी संलिप्तता बताई जा रही है।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि उक्त कुख्यात फरार अपराधकर्मी के विरूद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 30.01.2023 को 08 कांडों में संलिप्तता और फरार रहने के कारण 50,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। घोषित पुरस्कार की वैद्यता अवधि दो वर्ष तक के लिए थी। अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में छापामारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को यह पुरस्कार की राशि दी जाएगी।