ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपराधियों की धमकी से शिक्षकों ने छोड़ा स्कूल, गेट पर रहा ताला और पढ़ाई ठप्प

अपराधियों की धमकी से शिक्षकों ने छोड़ा स्कूल, गेट पर रहा ताला और पढ़ाई ठप्प
नव-बिहार समाचार, खरीक (नवगछिया)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों का मननोबल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव से सामने आया है। जहां इसी गांव के अमित कुमार ने बीते शुक्रवार को अपने ही गांव स्थित मिडिल स्कूल में अपने दो अन्य साथियों के साथ न सिर्फ स्कूल में उपद्रव मचाया, बल्कि स्कूल के गेट को पीटते हुए एचएम मुकेश आनंद व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए स्कूल से निकलने, अन्यथा जान मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद से ही स्कूल के एचएम समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ-साथ बच्चों में भी दहशत हैं। इस कारण सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से भागलपुर डीईओ को घटना की लिखित जानकारी दी। इसके बाद सोमवार को एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लटका रहा। सोमवार को चार शिक्षकों ने खरीक बीआरसी और एचएम व एक अन्य ने डीईओ कार्यालय में अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी की। बता दें कि एचएम सहित सभी शिक्षकों ने डीईओ को आवेदन देकर जान-माल का खतरा बताते हुए सभी शिक्षकों का सामूहिक तबादले की मांग की है।