ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी ने "जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली" को हरी झंडी दिखाकर गाँवों के लिए किया रवाना

नवगछिया एसपी ने "जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली" को हरी झंडी दिखाकर गाँवों के लिए किया रवाना
नव-बिहार समाचार नवगछिया (भागलपुर)। बिहार पुलिस दिवस, 2023 के अवसर पर सोमवार को दिन के एक बजे नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस कार्यालय, नवगछिया से "जन-सहभागिता मोटरसाइकिल रैली" को हरी झंडी दिखाकर गाँवों और वाडों के लिए रवाना किया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) नवगछिया, ओ०एस०डी० अमर विश्वास, परिचारी प्रवर, परिचारी उपष्कर पुलिस केन्द्र, नवगछिया, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा पदाधिकारी तथा सभी थाना / ओ०पी० (महिला / अनु०जाति / जनजाति थाना को छोड़कर) के मोटरसाइकिल रैली के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। नवगछिया पुलिस जिला के कुल 08 थाना एवं 04 ओ0पी0 के कुल 15 पुलिस पदाधिकारी एवं 20 पुलिस कर्मी के द्वारा थानाक्षेत्र के 34 गाँवों का कुल-271 किलोमीटर भ्रमण करते हुए 1488 लोगो से संपर्क किया। इस रैली के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मद्यनिषेध, यातायात, साइबर अपराध आदि विषयों पर जागरूक किया गया तथा उनकी मुख्य समस्याओं को सुना गया। यह रैली अलग-अलग तिथियों में प्रतिदिन नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना और ओ०पी० क्षेत्र के सभी गाँवों / वार्ड में दिनांक 26 फरवरी तक चलेगी।