ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

BHAGALPUR: टीएमबीयू के पीजी रसायन विभाग में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

BHAGALPUR: टीएमबीयू के पीजी रसायन विभाग में होगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर द्वारा पीजी रसायन विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन आगामी 3-4 फरवरी को होगा। जिसका उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जवाहर लाल करेंगे तथा सम्मानित अतिथि प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार रहेंगे। विभागाध्यक्ष डा० राजकमल साहू एवं चैप्टर अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि यह इंडियन केमिकल सोसाइटी का शताब्दी वर्ष समारोह है। जिसमें जीबी कॉलेज नवगछिया की सहभागिता है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय है " Chemistry of the Environment and solvation of Human civilitation" 

सेमिनार के डा० झा ने बतलाया कि इस सेमिनार में कुल अठारह आमंत्रित व्याख्यान होगे। व्याख्यान देने वालो में जापान के प्रो० ताकाशिरो अकित्सु, जर्मनी के वुरखर्ड कोनिग, जापान के प्रो० मासाहिरो यामासिता, चेक रिपल्विक के डॉ गौरव गांगुली, आईआईटी पटना के डा0 सुजय कुमार सामन्त, भारत सरकार के डीबीटी पुणे के प्रो० समर राय चौधरी, परमाणु उर्जा विभाग भारत सरकार, बैंगलोर के डा0 राघवेन्द्र ठाकुर, नीरी नागपुर के वरिष्क वैज्ञानिक डा0 नीलकमल एवं डा0 तनवीर आलम मुख्य रुप से रहेंगे। इस संदर्भ में विभाग में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें डा अशोक कुमार झा, डा0 राजकमल साहू विभागाध्यक्ष, डा० उषा शर्मा (कोषाध्याय), प्रो एम पी साह, डा0 रवीन्द्र कुमार, डा0 अभ्यानन्द सहाय, डा0 बद्रीनाथ झा एवं बिन्देश्वरी सिंह उपस्थित थे। इस दौरान विभागाध्यक्ष डा0 साहू ने सारी तैयारियों की समीक्षा की।