ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामचरित मानस विवाद: नवगछिया में बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ नालसी मामला दायर

रामचरित मानस विवाद: नवगछिया में बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ नालसी मामला दायर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवहार न्यायालय नवगछिया में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव पर रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बजरंग दल जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार ने अपने साथियों संग अधिवक्ता अजीत कुमार के पास जाकर नालसी केस दायर कराया है। उन्होंने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री का जो यह बयान है यह हिंदू समाज के लिए निंदनीय है। रामचरितमानस हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है। जिसके खिलाफ एक भी गलत शब्द हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। रामचरितमानस और राम के व्याख्या को समझने के लिए रामचरितमानस को सही से पढ़ने की आवश्यकता है। 
वहीं उपस्थित प्रिंस गुप्ता ने कहा कि हम इनपर कार्रवाई करने की मांग करते है। अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। जिन धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है। शिक्षा मंत्री का बयान अशोभनीय है। वह इस बयान की निंदा करते हैं। अधिवक्ता ने कहा कि मुकदमा दायर कर दिया गया है। अगले मंगलवार को मामले में सुनवाई होनी है।