ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

33वें श्री श्याम महोत्सव में इस बार होगा महारास का भी आयोजन

श्री श्याम महोत्सव में इस बार होगा महारास का भी आयोजन
नवबिहार समाचार, नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल का 33वाँ श्री श्याम महोत्सव स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में शनिवार 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम एवं ह्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में चैतन्य दाधीच (जयपुर), निर्मल शर्मा (बरेली), अमन परवाना (कोलकाता), आयुष मोदी (कोलकाता) और आनंद खेतान (भागलपुर) अपने भजनों से एवं विनायक डांस ग्रुप (कोलकाता) बाबा को महारास से रिझाने आ रहे हैं। 

यह जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के सचिव वरुण केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि 31 दिसंबर दिन शनिवार को संध्या 5:00 बजे मारवाड़ी विवाह भवन से महा छप्पन भोग यात्रा विनायक डांस ग्रुप कोलकाता के साथ बड़े धूमधाम से साथ निकाली जाएगी। यह छप्पन भोग यात्रा नगर भ्रमण करते हुए बालभारती स्कूल के प्रांगण में पहुंचकर बाबा को छप्पन भोग अर्पित कर बाबा को रिझाया जाएगा। इससे पहले बंगाल के कारीगरों द्वारा बाबा का दरबार सजाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष रवि सर्राफ, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के अलावा मनोज चौधरी, संतोष यादुका, नंदलाल तिवारी, महेश चिरानिया, अनिल केजरीवाल, संदीप चिरानिया, शंभू रुंगटा, शिव डोकानिया, मानस चिरानिया, केशव सराफ, गोविंद केडिया, अंशु उदयपुरिया आदि सदस्य भी मौजूद थे।