नगर सरकार का चुनाव आज, दबाव मुक्त हो कार्यकाल पूरा करेंगे मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। बिहार में नगर सरकार के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसके प्रथम चरण के तहत आज बिहार में 156 जगहों तथा भागलपुर जिले में 5 जगहों पर मतदान हो रहा है। जिसकी मतगणना 20 दिसंबर को होगी। इस चुनाव के दौरान पहली बार जनता सीधे नगर निगमों के महापौर और उप महापौर और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद-उप मुख्य पार्षद का चुनाव करेगी। इनके चयन के बाद सबसे पहले स्थायी समिति का गठन होगा। इस बार चयनित नगर निगमों के महापौर और उप महापौर और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद-उप मुख्य पार्षद को अविश्वास प्रस्ताव लाकर नहीं हटाया जा सकेगा।
इस निकाय चुनाव में नगर निगमों के महापौर और उप महापौर और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद-उप मुख्य पार्षद निर्वाचन के बाद पद और गोपनीयता की शपथ लेकर तुरंत कार्यभार ग्रहण करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव लाकर इनको हटाये जाने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में वे दबाव मुक्त होकर पांच साल तक अपने क्षेत्र का विकास और जनता से किये वायदों को पूरा कर सकेंगे। मृत्यु, पद त्याग, बर्खास्तगी या अन्य कारणों से ही इस पद पर रिक्ति होने पर दोबारा इसी प्रक्रिया के तहत चुनाव होगा। मेयर-डिप्टी मेयर सीधे सरकार को अपना इस्तीफा देंगे। बिना समुचित कारण लगातार तीन बैठकों में गायब रहने वाले मेयर व डिप्टी मेयर को सरकार हटा भी सकेगी। अपने कर्तव्यों से इंकार करने, दुराचार के दोषी, शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम होने या छह माह से अधिक समय तक फरार रहने वाले ऐसे मेयर व डिप्टी मेयर को भी स्पष्टीकरण का समुचित अवसर देते हुए हटाया जा सकेगा।