ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचाव को लेकर 18 जगहों पर जलाया गया अलाव

भागलपुर जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचाव को लेकर 18 जगहों पर जलाया गया अलाव
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचाव को लेकर मिले निर्देश के तहत भागलपुर जिला के आपदा प्रबंधन द्वारा जिला के 12 अंचल क्षेत्रों के कुल 18 जगहों पर 24 दिसंबर शनिवार को अलाव जलाया गया। जिसकी सूची इस प्रकार से है-
इसके तहत 
1.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, नारायणपुर 
2. रेलवे परिसर, नारायणपुर 
3. रेलवे स्टेशन चौक, बिहपुर
4. सुर्जिया चौक, खरीक
5 विश्वकर्मा चैक, खरीक
6. खरीक चौक, खरीक
7. बस स्टेशन, नवगछिया
8. रंगरा चौक, रंगरा चौक
9. हॉस्पीटल परिसर, रंगरा चौक
10. सैदपुर दुर्गास्थान, गोपालपुर
11. ईस्माईलपुर हटिया, इस्माइलपुर
12. गौराचकी, नाथनगर
13 निष्फ अम्बै, नाथनगर 
14. नवटोलिया, नाथनगर
15. बलुवाचक, जगदीशपुर
16. सनोखर, सन्हौला
17. ब्लॉक चौक, सबौर
18. गोल सड़क चौक, घोघा, कहलगाँव
में अलाव जलाया गया।