नवगछिया: नगर परिषद के वार्ड पार्षद चुनाव में कौन कितने पानी में, जानें किसे मिले कितने वोट (पार्ट-1)
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), भागलपुर। नगर परिषद नवगछिया के चुनाव की मतगणना मंगलवार को सबौर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय स्थित होल में सम्पन्न हो गई। जिसमें सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशी के साथ साथ मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गिनती से साफ स्पष्ट हो रहा है कि कौन सा प्रत्याशी कितने पानी में था। उसे जनता ने अपना कितना प्यारा मत दिया। इससे पहले तो सबों के बड़े बड़े दावे हवा में चलाये जा रहे थे। लेकिन हकीकत तो सामने आ ही गयी।
आइए जानते हैं कि नगर परिषद नवगछिया के वार्ड पार्षद में कौन विजयी घोषित हुआ। कौन कितने पानी में रहा। मतदाताओं ने किसे कितना चाहा। यहां देखे साफ साफ तस्वीर
नगर परिषद नवगछिया के विजयी मुख्य पार्षद